.. जब समोसा 50 पैसे का लिया करता था तो ग़ज़ब स्वाद होता था... आज समोसा 10 रुपए का हो गया, पर उसमे से स्वाद चला गया... अब शायद समोसे में कभी वो स्वाद नही मिल पाएगा.. बाहर के किसी भोजन में अब पहले जैसा स्वाद नही, क़्वालिटी नही, शुद्धता नही.. दुकानों में बड़े परातों में तमाम खाने का सामान पड़ा रहता है, पर वो बेस्वाद होता है.. पहले कोई एकाध समोसे वाला फेमस होता था तो वो अपनी समोसे बनाने की गुप्त विधा को औऱ उन्नत बनाने का प्रयास करता था... बड़े प्यार से समोसे खिलाता, औऱ कहता कि खाकर देखिए, ऐसे और कहीं न मिलेंगे !.. उसे अपने समोसों से प्यार होता.. वो समोसे नही, उसकी कलाकृति थे.. जिनकी प्रसंशा वो खाने वालों के मुंह से सुनना चाहता था, औऱ इसीलिए वो समोसे दिल से बनाता था, मन लगाकर... समोसे बनाते समय ये न सोंचता कि शाम तक इससे इत्ते पैसे की बिक्री हो जाएगी... वो सोंचता कि आज कितने लोग ये समोसे खाकर वाह कर उठेंगे... इस प्रकार बनाने से उसमे स्नेह-मिश्रण होता था, इसीलिए समोसे स्वादिष्ट बनते थे... प्रेमपूर्वक बनाए और यूँ ही बनाकर सामने डाल दिये गए भोजन में फर्क पता चल जाता है, ...
Sneha Dubey: IFS officer's meeting which heatedly responded to Imran Khan at the United Nation| A blogpost by Abiiinabu|
Whereas Indian diplomat Sneha Dubey usually ignores Pakistan's statements on the international organization, he exercised the right to respond to Imran Khan. In Pakistan, the 9/11 master engine Osama bin Laden was sheltered. The US special soldiers murdered him during the 2011 raid in the town of Abbottabad army. In his address to the United Nations General Assembly, India again chastened Pakistan as Prime Minister Imran Khan blistered on the Kashmir issue. Pakistan has been chastened by India. India noted in its answer that Pakistan, free to terrorists, is a "harmonist," which is disguising itself as a "fireman." In his reaction. Khan discussed India's 2019 abolishing of Article 370 and the deaths of Sid Ali Shah Geelani, the separatist pro-Pakistan politician. "The worst and the most prevalent sort of Islamophobia presently dominate India," Khan remarked in a video speech based on Covid's worries. The world has experienced a harsh reaction, F...