पैसा बड़ा या सोच? How to think big and positive by Abiiinabu
अभी थोड़ी देर पहले ही एक किताब पढ़ रहा था। पढ़ क्या रहा था, ये समझ लो चाट रहा था (literally नहीं लेना है)। पढ़ते पढ़ते कई चीज़ें सामने आईं, कई मुद्दे सामने आये, कई समाधान भी आये दिमाग में, सो सोचा बता दूँ आप लोगों को भी। वैसे तो मैं फिक्शन पढ़ने का बहुत शौक़ीन हु लेकिन लाइफ रिलेटेड बुक्स पढ़ कर काफी अच्छा लगने लगा है। वो इसलिए की जो ये किताबें कहती हैं, वो सब हमको पहले से मालूम है। लेकिन क्या आप लोगों को मालूम है ? ज़िन्दगी में कई बार हम ऐसी जगह खुद को खड़ा पते हैं जहां हमको बेबसी और लाचारी महसूस होने लगती है। और मैंने खुद ये अनुभव किया है कि किताबें सच में हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। क्यूंकि वो हमको कभी छोड़ कर नहीं जा सकतीं।
इंसान की ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा महत्तव क्या रखता है ? जब पापा ने मुझसे पूछा तो मैंने हस कर लापरवाही से कहा " पैसा "। बदले में पापा भी मुस्कुराये लेकिन बाद में समझाते हुए बोले, ज़िन्दगी में सबसे ज़्यादा ज़रूरी अगर कुछ है तो वो है "इंसान की सोच "। मैं हैरान, गणित और भौतिकी के मास्टर पिताश्री हमारे आज कैसे दर्शन और चिंतन की बातें कर रहे हैं ? पापा को शायद समझ आ गया की लड़का कनफुजिया गया है। ज़्यादा कुछ बोले नहीं बस ये बोले जब भी किसी से मिलो तो उसकी बातों से ये पता लगाने की कोशिश करो कि उसकी सोच कैसी है? वो अपनी स्थिति के बारे में क्या सोचता है ? वो बाकि परिवेश के बारे में क्या सोचता है? अगर उसकी सोच अच्छी हुई, तो उसकी संगत से तुमको भी फायदा होगा और तुम्हारी संगत से उसको। अपनी सोच को भी अच्छा रखो, जितना पॉजिटिव रखोगे उतना लोग तुम्हारे दोस्त बनते जायेंगे। अगर कोई अच्छा नहीं भी है तो भी अच्छे बनो क्या पता तुमसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाये।
किताबें जो पढ़नी चाहियें -
Attitude is Everything by Jeff Keller -Attitude is Everything by Jeff Keller
Rich Dad poor Dad ( English) by Robert T. Kiyosaki- https://amzn.to/3pbkh6R
Rich Dad poor Dad (Hindi) - https://amzn.to/2S2dY9F
Richest Man in Babylon Hindi by George S. Clason - https://amzn.to/3cbQiGF
बाद में बताइयेगा कि कैसी लगी, यहीं नीचे कमेंट सेक्शन में। पिता पुत्र वाली संवाद अगर पसंद आई हो और आगे सुननी हो तो वो भी बताइयेगा। आज चलता हूँ, जल्दी आऊंगा
- Abiiinabu
👏👏😍
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंSuperb
जवाब देंहटाएं👍👌
जवाब देंहटाएंNice dear
जवाब देंहटाएंKitna sunder lihkte ho bhai🙏
जवाब देंहटाएंसही है महाराज हमसे ज्यादा सकारात्मक तो हुए तुम भाई। 😉
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर पंक्तियां
जवाब देंहटाएंवास्तव में हर एक पुत्र का स्वप्न होता है अपने पिता के गले लगना
superb blog 👌
जवाब देंहटाएं