.. जब समोसा 50 पैसे का लिया करता था तो ग़ज़ब स्वाद होता था... आज समोसा 10 रुपए का हो गया, पर उसमे से स्वाद चला गया... अब शायद समोसे में कभी वो स्वाद नही मिल पाएगा.. बाहर के किसी भोजन में अब पहले जैसा स्वाद नही, क़्वालिटी नही, शुद्धता नही.. दुकानों में बड़े परातों में तमाम खाने का सामान पड़ा रहता है, पर वो बेस्वाद होता है.. पहले कोई एकाध समोसे वाला फेमस होता था तो वो अपनी समोसे बनाने की गुप्त विधा को औऱ उन्नत बनाने का प्रयास करता था... बड़े प्यार से समोसे खिलाता, औऱ कहता कि खाकर देखिए, ऐसे और कहीं न मिलेंगे !.. उसे अपने समोसों से प्यार होता.. वो समोसे नही, उसकी कलाकृति थे.. जिनकी प्रसंशा वो खाने वालों के मुंह से सुनना चाहता था, औऱ इसीलिए वो समोसे दिल से बनाता था, मन लगाकर... समोसे बनाते समय ये न सोंचता कि शाम तक इससे इत्ते पैसे की बिक्री हो जाएगी... वो सोंचता कि आज कितने लोग ये समोसे खाकर वाह कर उठेंगे... इस प्रकार बनाने से उसमे स्नेह-मिश्रण होता था, इसीलिए समोसे स्वादिष्ट बनते थे... प्रेमपूर्वक बनाए और यूँ ही बनाकर सामने डाल दिये गए भोजन में फर्क पता चल जाता है, ...
Elon Musk दूर करेंगे दुनिया की भूख|Elon Musk to remove World Hunger Problem
जी हां, आपने सही पड़ा। दुनिया का सबसे अमीर आदमी पूरी दुनिया से भुखमरी को खत्म करने के लिए आगे आ चुका है। एलन मस्क ने कहा है कि यदि उन्हें वर्ल्ड फूड प्रोग्राम एक ऐसा प्लान बता दे जिसकी वजह से 6 बिलियन डॉलर में पूरी दुनिया में से भुखमरी खत्म हो जाएगी तो वह निश्चित तौर पर ऐसा करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तेरी और पैसे की आवश्यकता होगी तो वह अपनी टेस्ला की हिस्सेदारी भी बेच देंगे।
- Elon Musk दूर करेंगे दुनिया की भूख: क्या है पूरा मामला?
अभी कुछ दिनों पहले ही टेस्ला कंपनी के सह संस्थापक और अमेरिका के उद्योगपति एलन मस्क दुनिया के सबसे अधिक संपत्ति वाले व्यक्ति बन गए। उनकी कुल संपत्ति 300 बिलियन डॉलर के पार चली गई। इतनी संपत्ति पाकिस्तान जैसे देश की पूरी जीडीपी से भी ज्यादा है। ईश्वर बधाई देते हुए वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने एक ट्वीट किया कि यदि एलोन मस्क चाहे तो उनकी पूरी आए का केवल 2% भाग से पूरी दुनिया से भुखमरी हटाई जा सकती है।
जिसके जवाब में एलोन मस्क ने कहा कि यदि वर्ल्ड फूड प्रोग्राम उन्हें यह बता दें कि उनके पैसे से भुखमरी कैसे दूर की जाएगी तो वह निश्चित तौर पर यह करने को तैयार है। साथ ही साथ यदि और पैसे की जरूरत पड़ी तो वह अपने टेस्ला की हिस्सेदारी भी बेच देंगे।
एलोन मस्क का यह बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। किसी एक इंसान के द्वारा यह अब तक का किया गया सबसे बड़ा दावा है। यदि वर्ल्ड फूड प्रोग्राम कोई बहुत बढ़िया प्लेन बनाने में सक्षम रहा तो निश्चित तौर पर दुनिया में कोई भी भूखा नहीं सोएगा।
Elon Musk Interesting Facts in Hindi
- Elon Musk ने 12 वर्ष की उम्र में ही BLASTER नाम का एक गेम बनाया। इस गेम को उन्होंने [ PC & Office Technology Company ] को 500 डॉलर में बेच दिया। BLASTER गेम को उन्होंने commodore vic 20 नाम के computer से बनाया था। इस गेम का Online Version आज भी इंटरनेट पर मौजूद है।
- कहा जाता है कि जब वो कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर 1 $ से भी कम ख़र्च करते थे। कॉलेज में अपने खर्चे पूरा करने के लिए उन्होंने अपने घर को एक नाइट पार्टी फॉर्म में बदल दिया था।
- 1999 में Elon Musk ने 10 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट कर x.com [ financial service company ] का स्थापना की। एक साल बाद x.com, Confinity नाम की कंपनी के साथ मर्ज हो गई। इसे आगे चलकर PayPal के नाम से जाना जाने लगा. 2002 में eBay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, जिसमें Elon Musk का हिस्सा 165 मिलियन डॉलर था।
- उनके पिता Errol musk एक प्रख्यात इंजीनियर और पायलट थे. उनकी मां Maye Musk Model के साथ-साथ एक Dietician भी हैं. Elon Musk Wife, इनकी पहली पत्नी का नाम Justin Musk था, वो एक लेखिका थी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubt please let me know.