.. जब समोसा 50 पैसे का लिया करता था तो ग़ज़ब स्वाद होता था... आज समोसा 10 रुपए का हो गया, पर उसमे से स्वाद चला गया... अब शायद समोसे में कभी वो स्वाद नही मिल पाएगा.. बाहर के किसी भोजन में अब पहले जैसा स्वाद नही, क़्वालिटी नही, शुद्धता नही.. दुकानों में बड़े परातों में तमाम खाने का सामान पड़ा रहता है, पर वो बेस्वाद होता है.. पहले कोई एकाध समोसे वाला फेमस होता था तो वो अपनी समोसे बनाने की गुप्त विधा को औऱ उन्नत बनाने का प्रयास करता था... बड़े प्यार से समोसे खिलाता, औऱ कहता कि खाकर देखिए, ऐसे और कहीं न मिलेंगे !.. उसे अपने समोसों से प्यार होता.. वो समोसे नही, उसकी कलाकृति थे.. जिनकी प्रसंशा वो खाने वालों के मुंह से सुनना चाहता था, औऱ इसीलिए वो समोसे दिल से बनाता था, मन लगाकर... समोसे बनाते समय ये न सोंचता कि शाम तक इससे इत्ते पैसे की बिक्री हो जाएगी... वो सोंचता कि आज कितने लोग ये समोसे खाकर वाह कर उठेंगे... इस प्रकार बनाने से उसमे स्नेह-मिश्रण होता था, इसीलिए समोसे स्वादिष्ट बनते थे... प्रेमपूर्वक बनाए और यूँ ही बनाकर सामने डाल दिये गए भोजन में फर्क पता चल जाता है, ...
Here are ten interesting facts about *House of the Dragon*: 1. **Prequel to *Game of Thrones***: *House of the Dragon* is set approximately 200 years before the events of *Game of Thrones* and focuses on the Targaryen civil war known as the **Dance of the Dragons**, which caused a major internal conflict within the Targaryen family. 2. **Based on *Fire & Blood***: The series is adapted from George R.R. Martin’s book *Fire & Blood*, which is a fictional historical account detailing the rise and reign of the Targaryen dynasty in Westeros. 3. **Expensive Dragons**: The dragons, a core feature of *House of the Dragon*, were incredibly costly to render. Each dragon has its own unique design and characteristics, and creating them with detailed CGI added significantly to the show's budget. 4. **New Showrunners**: Unlike *Game of Thrones*, which was led by David Benioff and D.B. Weiss, *House of the Dragon* is helmed by showrunners **Miguel Sapochnik** and **Ryan Condal**, both o...